Archit Sharma's profile

सफ़र (safar) Illustrated Poem


सफ़र
सफर लम्बा है जानते थ। 
साथ इतना खूबसूरत होगा ये कहाँ पहचानते थे। 
एक दुसरे की महफ़िल में यु घुले आज हम
मंज़िल बिना देखे बस हाथ में हाथ डाले चले थे
देखो कहाँ पोहोच गए।
यह काफिराना इश्क़ का नहीं, चाहत का है। 
मेरी हकीकत मेरा सच ये है और अब हमारा। 
मंज़िल का क्या है, ये सफर सुहाना है। 
तुम्हारे साथ, सिर्फ तुम्हारे साथ। 
Poem by: Shivangi Mayaramka
A mix media illustration of photographed textures and type for the poem.



Thanks for watching !
Your feedback is highly appreciated :)

Find me on

सफ़र (safar) Illustrated Poem
Published:

Owner

सफ़र (safar) Illustrated Poem

Published: